बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार के कारण मरने वालों की संख्या 108 हो गई है. मुजफ्फरपुर में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बदहाली के दौर में है. आलम यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के बाद भी अस्पताल में बदइंतजामी दूर नहीं हुई है. अस्पताल में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. एक बेड, दो मरीजों को शेयर करना पड़ रहा है. अस्पताल में डॉक्टर्स की भी कमी है. कई बच्चे तो जमीन पर सोने को मजबूर हैं. देखें मुजफ्फरपुर से ग्राउंड रिपोर्ट.
The death toll of Acute Encephalitis Syndrome (AES) has reached 108 in Bihar. In this situation of chaos, the condition of Shri Krishna Medical College Hospital in Muzaffarpur is terrible. Due to the mismanagement, one bed is being shared between the children. On the other hand, cleanliness is not a concern for hospital management. Garbage is scattered in the hospital premises. Many children are sleeping on the floors. Watch ground report from Muzaffarpur.