scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबईः लहरों ने मोड़ा जहाज

मुंबईः लहरों ने मोड़ा जहाज

मुंबई के जुहू वर्सोवा बीच पर फंसे जहाज एमवी पवित अपनी जगह से 90 डिग्री घूम गया है. इस जहाज अपनी जगह से डेढे होने की वजह तेज लहरों को बताया जा रहा है. हम आपको बता दें जहाज को निकालने की कोशिशें नहीं की गई. हालाकि एक एमरजेंसी रेस्कूय वैसेल कोस्टगार्ड इस मामले में पूरी नजर रखने के लिए तैनात किया गया है.

Advertisement
Advertisement