फर्जी डिग्री विवाद में फंसे महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े का दावा, 'मेरी डिग्री फर्जी नहीं, हमें डिग्री लेते वक्त पता था संत दयानेश्रर यूनिवर्सिटी को मान्यता नहीं.'उन्होंने कहा कि मनोहर जोशी के विद्यापीठ के कुलाधिपति बनने के बाद उनके प्रतिद्वंद्वी अदालत में गए और अदालत ने पाठ्यक्रम को प्रतिबंधित कर दिया.