परिवर्तन रैली के पहले दिन अपने बेटे के 'सियासी लॉन्च' पर लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश अपने बेटे के बारे में बताएं मेरा बेटा तो लालटेन ही उठाएगा. लालू से जब पूछा गया कि वो लालटेन कब उठाएगा तो उन्होंने कहा कि पहले ही उठा चुका है.