उत्तर और पश्चिम ही नहीं, अब पूरब से भी मंडराने लगा है परमाणु खतरा. खबर है कि म्यांमार अगले कुछ सालों में परमाणु बम का परीक्षण कर सकता है. 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' के मुताबिक म्यांमार उत्तर कोरिया की मदद से चोरी-चोरी एक परमाणु रियेक्टर बना रहा है.