पुराने ज़माने में राजा-महाराजा मुश्किल वक्त में सुरक्षित रहने के लिए सुरंग और खुफिया रास्ते बनवाते थे. लेकिन, राजस्थान के जैसलमेर में एक ठिकाना ऐसा है, जहां बिछा है एक-दो नहीं बल्कि सौ सुरंगों का हैरतअंगेज़ जाल. लोग कहते हैं कि इन सुरंगों में पालीवाल समुदाय के लोगों के आत्मसम्मान की गाथा छिपी है और साथ ही छिपी है जैसलमेर के बर्बाद होने की कहानी भी.