दिल्ली पुलिस ने नोएडा के जिगिशा घोष मर्डर केस और सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस को सुलझाने का दावा किया है. मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम रवि, बॉबी, अमित और अजय हैं. पुलिस के अनुसार रवि ने ही सौम्या को गोली मारी थी.