नागपुर टेस्ट में मजबूत स्थिति में भारत, 405 रन की बढ़त बनाकर टीम इंडिया ने घोषित की पारी.कप्तान विराट कोहली का कमाल, श्रीलंका के खिलाफ जड़ा अपना पहला दोहरा शतक, 213 रन बनाकर हुए आउट. विराट कोहली के टेस्ट करियर का ये पांचवा दोहरा शतक, इस साल ये उनका दूसरी डबल सेंचुरी. रोहित शर्मा ने भी श्रीलंकाई गेंदबादों का छुड़ाया पसीना, 102 रन बनाकर रहे नाबाद. नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन काफी मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, मैच में अभी दो दिन बाकी.