मोदी ने हैदराबाद में ‘यस वी कैन’ का नारा क्या दिया सियासी गलियारों में हल्ला मच गया. तमाम विपक्षी पार्टियां उन पर बराक ओबामा की नकल करने का आरोप लगाने लगीं. लेकिन इस बीच 2004 का मोदी का एक भाषण जारी किया गया है जिसमें वे ‘गुजरात कैन’ नारा देते हुए सुने जा सकते हैं. अब बीजेपी का दावा है कि मोदी ने नहीं ओबामा ने मोदी की नकल की है.