दिल्ली में एक नैनो कार आग में खाक हो गई. दिल्ली के ग्रीन पार्क में अरबिंदो मार्ग पर खड़ी एक नैनो कार से पहले धुआं उठा और फिर देखते-देखते कार से आग की लपटें उठने लगी. बताया जा रहा है कि जब धुंआ निकला तब कार पार्किंग में ही खड़ी थी.