महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे ने इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस के नेताओं की तरफ से राणे को मनाने की पूरी कोशिश हे रही है. नारायण राणे ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि उनकी सीएम पृथ्वीराज चव्हाण से बात बेनतीजा रही है और अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद ही वो कोई निर्णय लेंगे.
Narayan rane exclusive interview after his resignation