अब बात करते है मौजूदा राजस्व मत्री नारायण राणे की पत्नी को बेची गई जमीन पर खड़े हुए विवाद की. महाबलेश्वर के श्रीक्षेत्रा महाबलेश्वर देवस्थान ट्रस्ट ने आरोप लगाया है कि ट्रस्ट की जमीन का एक टुकड़ा गैरकानूनी तरीके से नारायण राणे की पत्नी नीलिमा राणें को बेची गई है.