यौन शोषण के आरोप में फंसे नारायण साईं से पूछताछ में सूरत पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पुलिस जहां मामले में नारायण से सख्ती से पेश आ रही है, वहीं खबर है कि नारयण साईं पुलिस की सख्ती के कारण पूछताछ के दौरान रो पड़ा.