scorecardresearch
 
Advertisement

रेप केस में आसाराम का बेटा नारायण साईं दोषी करार

रेप केस में आसाराम का बेटा नारायण साईं दोषी करार

बलात्कार के आरोपी आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं को रेप केस में सूरत की सेशंस कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी करार दिया है. नारायण साईं की सजा का ऐलान 30 अप्रैल को होगा. सूरत की रहने वाली दो बहनों की ओर से लगाए गए बलात्कार के आरोप में कोर्ट ने नारायण साईं को दोषी करार दिया है. पुलिस ने पीड़ित बहनों के बयान और लोकेशन से मिले सबूतों के आधार पर नारायम साईं और आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया था. नारायण साईं और आसाराम के खिलाफ रेप का केस करीब 11 साल पुराना है.

A Gujarat court today convicted son of self styled godman and rape convict Asaram, Narayan Sai, in a rape case. The sessions court in Surat, which convicted Narayan Sai, said it will pronounce the sentence in the case on April 30. Narayan Sai was arrested in 2013 in rape of a Surat-based woman, who was a disciple of his father between 2002 and 2005. The rape case was filed in 2013 when the woman and her sister approached police.

Advertisement
Advertisement