धर्म का चोला उतर गया, असली चेहरा उजागर हो गया और जेल में अपनी करनी का फल भोग रहे हैं आसाराम. बाप की राह पर ही चलने वाले बेटे के पाप भी अब उजागर हो गए हैं. पुलिस नारायण साईं को तलाश रही है, लेकिन न जाने कहां छिपकर बैठा हुआ है नारायण साईं.