क्या मोदी सरकार में बदल जाएगी नौकरशाही की सूरत. क्या लालफीताशाही पर लग जाएगी लगाम और खत्म हो जाएगी जनता और प्रशासन के बीच दूरियां. प्रधानमंत्री ने सचिवों के साथ बैठक में ऐसा ही संदेश दिया है. आखिर लोकसेवक और जनप्रतिनिधि जनता के लिए हैं तो फिर आम लोगों की समस्या से इतनी दूरी क्यों. नरेंद्र मोदी ने सचिवों के साथ बैठक में इसी बात पर जोर दिया कि प्रशासन पारदर्शी होनी चाहिए और आम लोगों के लिए मददगार.