प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो सेंटर पहुंचे. हिन्दुस्तान के अंतरिक्ष विज्ञान के इतिहास का आज अहम दिन है. कामयाब रहा भारत का मंगल मिशन. पहला ऐसा पहला देश बन गया है जिसने पहली ही कोशिश में मंगल को फतह कर लिया. आज सुबह करीब आठ बजे मंगलयान मंगल की कक्षा में प्रविष्ट कर गया.
Narendra modi at ISRo center