देश की तमाम बहनों की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन को भी राखी के त्योहार का इंतजार है. पाकिस्तान की उनकी ये बहन पिछले 18 साल से राखी बांधती आ रही है और इस बार तो भाई प्रधानमंत्री बन गए हैं. स्वयं मोदी को भी पाकिस्तान की इस बहन और उसकी राखी का इंतजार होगा.
Narendra Modi awaits for a special Rakhi From Pakistani sister