scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी के नए नवरत्न

मोदी के नए नवरत्न

मोदी कैबिनेट में रविवार को शामिल होने वाले 9 चेहरों के नाम सामने आ चुके हैं. लिस्ट साफ बताती है कि इसे तैयार करने में सभी राजनीतिक दांवपेंचों का ख्याल रखा गया है. जाति, वर्ग और राज्य का पूरा ध्यान रखने की कोशिश की गई है. आपको बता दें कि मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले 9 चेहरों में दो यूपी, दो बिहार, 1 दिल्ली, 1 राजस्थान, 1 एमपी, 1 कर्नाटक और 1 केरल से हैं. इन्हें चुनने में इनका प्रशासनिक अनुभव और स्वच्छ छवि प्रमुख मापदंड रखा गया है. इसके अलावा चुनावी राज्यों को भी ध्यान में रखा गया है. आपको बता दें कि बिहार कोटे से मोदी कैबिनेट में शामिल हुए अश्विनी चौबे राजनीति के पुराने चेहरे हैं. वे लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं. बिहार से बीजेपी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले हरदीप सिंह पुरी 1974 के आईएफस अफसर हैं, अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी मामलों के जानकार हैं. जानिए कौन कौन सासंद बनेंगे नए मंत्री और क्या रहा उन्हें चुनने का पैमाना खास कार्यक्रम में

Advertisement
Advertisement