अगर अभी चुनाव हो जाएं तो देश का मिजाज केंद्र की सत्ता में बैठी कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी स्थिति वही है जो अन्य राज्यों में दिख रही है. लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़े और अहम राज्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 15 सीटों का नुकसान हो रहा है, लेकिन बीजेपी को इसमें से सिर्फ 4 सीटें ही मिल रही हैं. यूपी में सत्तारूढ़ सपा को 6 और बीएसपी को 7 सीट का फायदा हो रहा है. आरएलडी के पाले से भी एक सीट खिसकती दिख रही है.