गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एसआईटी के सवालों की जद में हैं. एसआईटी के अधिकारी नरेन्द्र मोदी से गुजरात दंगों के मामले में पूछताछ कर रहे हैं. सवालों का एक सेशन हो चुका है. दूसरे सेशन के लिए नरेंद्र मोदी बस पहुंचने ही वाले हैं. मोदी दिन में 11 बजकर 56 मिनट पर गांधीनगर के एसआईटी दफ्तर में आए थे. 5 बजकर 19 मिनट पर वो बाहर आए, लेकिन एसआईटी की पूछताछ खत्म नहीं हुई थी. मोदी का कहना है कि वो आज ही पूछताछ खत्म कर लेना चाहते हैं.