सफलता के ऐलान के साथ ही इसरो सेंटर में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को उनकी सफलता पर बधाई दी और कहा कि आज मंगल को मॉम मिल गई. गौरतलब है कि भारत अमेरिका, रूस और यूरोप के बाद भारत चौथा देश है जिसने ये कामयाबी हासिल की है.
Narendra modi congratulates scientist success of manglyan