नरेंद्र मोदी आ गए और छा गए. मोदी ने मैडिसन ग्राउंड पर प्रवासी भारतीयों को संबोधित कते हुए भाषण दिया. मोदी के भाषण के दौरान लगातार तालियां बजती रही उनके नाम के नारें लगते रहें. मोदी ने विकास से लेकर वीजा तक और गांधी से लेकर गंगा तक हर विषय पर बात की और मौजूद जनता का दिल जीत लिया.
Narendra Modi delivered a memorable and impressive speech at Medison Square in New York.