मोदी इमोशनल हुए तो नया नाम मिला, नमो इमोशनल यानि नमोशनल. 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार में लोगों ने मोदी को दहाड़ते और विरोधियों पर बरसते हुए तो खूब देखा, लेकिन मोदी के सीने में एक दिल भी धड़कता है. सबसे बड़ी जीत के बाद मोदी की आंखें छलक जा रही हैं.