अमेरिका में युवाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चला गया. न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में मोदी को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने मोदी के भाषण पर पार्क में जमकर तालियां बजाईं. सेंट्रल पार्क में गीत-संगीत के बीच पहुंचे मोदी ने युवाओं को कहा कि 'आप हमारे भविष्य हो, आप ही हमारा कल तय करेंगे, मोदी ने न्यूयॉर्क को बताया ग्रेट सिटी'
Narendra Modi enthralls crowd at New York's Central Park