कौन बनेगा गुजरात का सरदार, ये जनता तय करेंगी और फैसला होगा दिसंबर में. थोड़ा वक्त अभी बाकी है. सीधा मुकाबला है बीजेपी और कांग्रेस के बीच लेकिन जनमत अपने पक्ष में करने के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी कोशिश कर रहे हैं और वो भी हाईटेक तरीके से. बड़ा सवाल कि क्या कांग्रेस मोदी की इस हाईटेक चुनौती का जवाब दे पाएगी.