गुजरात सरकार अपनी पूर्व मंत्री माया कोडनानी के खिलाफ मौत की सजा मांगने वाली है. माया कोडनानी के साथ बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी और आठ दूसरे आरोपियों के लिए गुजरात हाई कोर्ट से फांसी की सजा मांगेगी राज्य सरकार. ये तमाम लोग 2002 के नरोदा पाटिया दंगों में दोषी पाए गए थे.