प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वाराणसी और गाजीपुर में रहेंगे. यह दो महीने में प्रधानमंत्री की अपने निर्वाचन क्षेत्र की दूसरी यात्रा होगी. कार्यक्रम से ठीक पहले योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. राजभर इस बात से नाराज हैं कि डाक टिकट पर महाराजा सुहेलदेव राजभर का पूरा नाम नहीं अंकित है. बीजेपी को उसकी एक अन्य सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) से भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र में मंत्री और एनडीए की सहयोगी अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश सरकार के किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाने का निर्णय लिया है.
Amid growing discontent in NDA ally parties, PM Narendra Modi will visit Varanasi and Ghazipur in Uttar Pradesh on Saturday. The PM will release a commemorative postal stamp on Maharaja Suheldeo in Ghazipur. But, Suheldev Bharatiya Samaj Party (SBSP) president Om Prakash Rajbhar, an MLA from Zahoorabad assembly constituency in Ghazipur district and a minister in Yogi Adityanath government, said he will not attend the event. Also, another NDA ally, Apna Dal (S) represented by Anupriya Patel, an MP from Mirzapur, has already expressed her displeasure over the treatment of smaller parties in the BJP-led NDA and decided to boycott the event. Watch this video to know more.