राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया कि सरकार कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी और अध्यादेश नहीं लाएगी. प्रधानमंत्री के बयान पर घमासान भी मच गया है. दिल्ली से लेकर अयोध्या तक हलचल बढ़ गई है. संघ, संत समाज और विपक्ष की चौतरफा बयानबाजी शुरू हो गई है. दरअसल, राम मंदिर पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान से दो बातें साफ हैं, पहली ये कि सरकार राम मंदिर को लेकर किसी जल्दबाजी में नहीं है और दूसरी ये कि राम मंदिर पर संत और संघ की अध्यादेश की जोरदार मांग के बावजूद सरकार इंतजार करेगी.
In an interview to news agency ANI, Prime Minister Narendra Modi said bringing in an ordinance on the Ram Mandir issue will be considered only after the Supreme Court has pronounced a decision on the matter. RSS welcomes PM Modi's comments on Ram Mandir.