आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्लिम विरोधी और पाकिस्तान विरोधी ठहराया. मुशर्रफ ने कहा कि मोदी पाकिस्तान को कोई खिलौना ना समझें और वो पाकिस्तान को थप्पड़ मारकर नहीं समझा सकते.
narendra modi is anti muslim and anti pakistan, says pervez musharraf