मोदी ने गांधीनगर में मां हीरा बा के आशीर्वाद से दिन शुरू किया. पीएम पद के लिए ताजपोशी के ऐलान के बाद वह पहली बार मां से मिले. उन्होंने कहा, 'यह श्रम और मजदूरों की गरिमा का दिन है. 17 सितंबर को ही सरदार पटेल ने हैदराबाद को निजामों के चंगुल से मुक्त कराया था.' मोदी ने कहा कि उन्हें मिल रही शुभकामनाएं और आशीर्वाद बेकार नहीं जाएंगे.