प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति के तमाम रंग हैं, लेकिन उन रंगों में संगीत के सुर भी जुड़े हैं. मंगोलिया की धरती पर जब प्रधानमंत्री पहुंचे तो उनकी संगीतमयी विदेशनीति की झलक एक बार नहीं दो-दो बार मिली. मंगोलिया में अपनी तान छेड़ने के साथ ही मोदी ने तीरंदाजी में भी हाथ आजमाए.