गोवा तट के करीब 'समुद्र में एक दिन' नाम से आयोजित नौसेना के इस कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने नौसेना के आधुनिकतम लड़ाकू विमान मिग-29K का भी जायजा. साथ ही विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य को देश के नाम समर्पित किया. इस दौरान मोदी को भारतीय नौ सेना की ओर से सलामी भी पेश की गई.