scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी के 'न्यू इंडिया' में मुसलमानों का विश्वास!

मोदी के 'न्यू इंडिया' में मुसलमानों का विश्वास!

संसद के सेंट्रल हॉल में दिए गए अभिभाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वाश' का नारा दिया था और एनडीए नेताओं से अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों का विश्वास जीतने की बात कही थी. पीएम के इस बयान के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी के इस बयान पर कहा कि यह विश्वास की बात बेमानी है. पीएम मोदी ने आज काशी में भी कहा कि हमने वोट बैंक की राजनीति से उठकर सभी लोगों के लिए काम किया. मोदी के 'न्यू इंडिया' में कौन करेगा मुसलमानों का भला? देखें इसी मुद्दे पर आजतक का यह स्पेशल शो. 

On Saturday, PM Narendra Modi in his address to the newly elected MPs in the Parliament central hall said, ministers should work in the direction to end the imaginary fear created among the minorities. He also raised the issue of vote bank politics during his Varanasi visit today. The remark of PM Modi has sparked a new debate on vote bank politics. AIMIM chief slammed Modi over his remark. Watch this special show on Muslims and vote bank politics.

Advertisement
Advertisement