प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित सांसदों को तमाम मुद्दों पर नसीहत दी थी. जिसमें नवनिर्वाचित सांसदों को वीआईपी कल्चर से बचने की सलाह देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वीआईपी कल्चर से देश को बड़ी नफरत है. जिसके बाद अब सांसद पांच सितारा होटल में नहीं रुकेंगे. माना जा रहा है कि लोकसभा सचिवालय ने कॉस्ट कटिंग के चलते फैसला लिया गया है. अब सांसदों के 88 कमरों का हॉस्टल बनाया गया है. देखिए मुमताज खान की ये रिपोर्ट