नरेंद्र मोदी हरिद्वार में संतों के बीच पहुंच चुके हैं. हाल के दिनों में मोदी के भाषण जितने चर्चा में रहे हैं उतनी ही उनकी संत-सत्संग की भी चर्चा हुई. मठों और मंदिरों में मोदी हाज़िरी लगा रहे हैं. दो दिन पहले वे तिरुअनंतपुरम के शिवगिरी मठ गए थे. उससे पहले बेलूर मठ और आज वे हरिद्वार में बाबा रामदेव के सानिध्य में रहेंगे.