scorecardresearch
 
Advertisement

खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर पर छाए मोदी, गांधी गायब

खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर पर छाए मोदी, गांधी गायब

खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर और डायरी से महात्मा गांधी आउट हो गए हैं. उनकी जगह पीएम मोदी ने ले ली है. साल 2017 के कैलेंडर और डायरी के कवर पर प्रधानमंत्री चरखा चलाते दिखाई दे रहे हैं. खादी ग्रामोद्योग के इस फैसले से ठंड में सियासी पारा चढ़ गया है. शिवसेना इसका विरोध में उतर आई है. खादी ग्रामोद्योग आयोग के साल 2017 के कैलेंडर और डायरी के कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र छाए हैं. लेकिन बड़ी बात ये कि इस कैलेंडर और डायरी से बापू अब गायब हैं. खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन के सालाना कैलेंडर में चरखा वही होगा लेकिन महात्मा गांधी की जगह पीएम मोदी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement