बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा पर पलटवार किया है. 'नीच राजनीति' के आरोप लगाए जाने के जवाब में मोदी ने जातीय कार्ड खेल दिया है. मोदी ने कहा है कि वो निचले वर्ग से हैं, इसलिए उनपर 'नीच राजनीति' के आरोप लगाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि प्रियंका ने सोमवार को मोदी पर हमला बोलते हुए 'नीच राजनीति' करने का आरोप लगाया है.