संसद का नया सत्र शुरू होने वाला है. मोदी सरकार की दूसरी पारी का पहला सत्र. निगाहें होंगी इस बात पर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास नारे को फलीभूत करने के लिए संसद के पहले सत्र में मोदी क्या कदम उठाते हैं. ये साफ हो चुका है सरकार तीन तलाक बिल पास कराने की कोशिश करेगी, जिसे मुस्लिम महिलाओं के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है. वैसे प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के बाद मोदी मुसलमानों के लिए एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ा चुके हैं, वो है मदरसों के 5 करोड़ छात्रों के लिए वजीफे का दांव.देखें वीडियो.
First Parliament session will start on Monday. This will be the first session of Modi Sarkar 2.0. Speculations are being made that Narendra Modi government will announce special packages for Minorities, espacially for muslims. 5 crore minority students will get scholarship for 5 years. The government will also launch a special program for Computer and Science education. Watch video for more details.