चुनाव के बाजार में वादों की दुकानें सजने लगी हैं. चुनावी घमासान में जुबानी तीर चलने लगे हैं. वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. गुजरात चुनावों में हैट्रिक बनाने का सपना देख रहे मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी संकल्प के साथ मैदान में उतर चुके हैं और वादा कर रहे हैं कि इस बार वो जीते तो सभी वादे पूरे करेंगे.