scorecardresearch
 
Advertisement

न्यूयॉर्क में फैन ने बांटी मोदी के नाम की मिठाई

न्यूयॉर्क में फैन ने बांटी मोदी के नाम की मिठाई

अमेरिका में नरेंद्र मोदी को लेकर लोगों में दीवानगी सर चढ़ कर बोल रही है. अमेरिका में मोदी का एक फैन मोदी के पीएम बनने की खुशी में मिठाई  बांट रहा है. राजभोग और स्नैक्स के डब्बे पर बकायदा मोदी की तस्वीर लगाई गई है. मोदी के इस फैन्स का कहना है कि जब से मोदी पीएम बने हैं तब से वो मोदी की तस्वीरों वाला राजभोग और स्नैक्स बांट रहे हैं. दस लाख डब्बे बांटने की उनकी योजना है. कल न्यूयार्क में मोदी को देखने लोग उमड़े तो मिठाई के ये डब्बे बांटे गए. मेडिसन स्क्वैयर में भी मोदी के भाषण के दौरान भी मोदी मिठाई बांटी जाएगी.

Narendra Modi sweets distributed by Modi fan in new york

Advertisement
Advertisement