कर्नाटक के दावणगेरे में मंगलवार को चुनावी रैली के दौरान बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी और आलाकमान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी जनता से झूठे वादे करती है और झूठ बोलती है. मोदी ने कहा, 'कांग्रेस पहले लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम करती थी, लेकिन अब वह मिर्ची झोंकने का काम कर रही है.' इतना ही नहीं मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कोख में अगर कुछ पलता है तो वह भ्रष्टाचार है.