रविवार यानी 26 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर दिवाली मिलन समारोह है. इस समारोह में एनडीए के तमाम घटक दलों को न्योता भेजा गया है. कोशिश है कि शिवसेना से लेकर अकाली दल से रिश्तों में आई दूरी को कम करने की कोशिश की जाएगी. दावत को हाई टी पार्टी का नाम दिया है.
NARENDRA MODI TEA PARTY FOR NDA LEADERS AT 7 RACE COURSE ROAD