छह साल पहले मुंबई को मिले जख्म को नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाएंगे. आज 26/11 के आतंकी हमले की छठी बरसी है. काठमांडू में सार्क सम्मेलन में मोदी अपने भाषण मेंआतंकवाद का मसला उठाएंगे और मुंबई हमले का जिक्र भी करेंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी उसी दौरान मंच पर मौजूद होंगे. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान का नाम लिए बिना इस बात पर जोर देंगे कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पांव पसारता आतंकवाद विकास के रास्ते में बाधा पहुंचा रहा है. 'जीरो टॉलरेंस फॉर टेरर' पर जोर देते हुए मोदी तमाम सार्क देशों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील करेंगे.