भारत की तुलना अक्सर हाथी से की जाती है, जो विशालकाय और सुस्त होता है. बुद्धिमान लेकिन मदमस्त होता है. लेकिन अब इस हाथी में शेर जैसा रॉब दिखने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अमेरिका में हैं तो वे इसी शेर वाले रूप में वहां दहाड़ेंगे.
narendra modi to roar like lion in america