शनिवार से नरेंद्र मोदी की पाठशाला शुरू हो रही है. पूरे दो दिनों तक सूरजकुंड में बीजेपी के 195 सांसदों को ट्रेनिंग दी जाएगी. मोदी की इस पाठशाला में सांसदों को संसद, सरकार और संगठन का पाठ पढ़ाया जाएगा. उन्हें सरकार की नीतियों के प्रचार-प्रसार का नुस्खा भी बताया जाएगा. वेंकैया नायडू नए सांसदों को वोटरों की उम्मीदों पर खरा उतरने के गुर सिखाएंगे तो अरुण जेटली सांसदों को अधिकारों की जानकारी देंगे. सबसे आखिर में लालकृष्ण आडवाणी सांसदों की क्लास लेंगे.