प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज यानी कॉप के 14वें अधिवेशन को संबोधित किया. अधिवेशन में पीएम मोदी ने पानी की बढ़ती समस्या, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और बढ़ते रेगिस्तान जैसे विषयों पर अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत पर्यावरण से जुड़े मसलों पर भारत आगे से बढ़कर लीड करेगा. पीएम मोदी ने ऐलान किया कि भारत आने वाले समय में बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है, भारत 21 मिलियन हेक्टेयर्स से लेकर 26 मिलियन हेक्टयर्स बंजर भूमि को 2030 तक उपजाऊ करेगा. ये अधिवेशन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के इंडिया मार्ट एंड एक्सपो में आयोजित हो रहा है. आजतक संवाददाता मिलन शर्मा की ये रिपोर्ट देखिए.