आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 साल में पहली बार प्रधानमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चुनाव प्रचार खत्म होने के ठीक पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे. सबसे पहले अमित शाह ने अपनी सरकार के 5 साल के कामकाज और चुनाव प्रचार का पूरा ब्योरा रखा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भी मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सरकार के काम गिनाए, PM मोदी ने ज्यादा लंबा नहीं बोला लेकिन कम वक्त में ही सरकार के कामकाज का निचोड़ बता दिया.
Prime Minister Narendra Modi on Thursday conducted his first press conference in 5 years. Before the election campaign came to an end, Modi and Shah duo called up press conference. During the press conference, PM Modi gave complete account of his work and he was thankful to the media personals. Modi did not speak much but managed to cover everything of his tenure in the given time.