आम चुनाव के लिए बन रहे माहौल के बीच कहानियां सुनाने की बारी अब नरेंद्र मोदी की थी. फिक्की की महिला उद्यमियों के बीच नरेंद्र मोदी आज अपने चिर परिचित अंदाज में बोले. सभा महिलाओं की थी, लिहाजा मोदी का पूरा भाषण महिलाओं पर ही केंद्रित रहा. अपनी बातों में भावुकता की चाशनी लपेटते हुए मोदी ने कई कहानियां सुनाईं.