हमने-आपने, सभी ने सुना है कि चुनावों में नेता शराब पिलाकर वोट हथियाने की जुगत में रहते हैं, लेकिन बीजेपी का मंत्र है- ‘चाय पीजिए, वोट दीजिए’. महिला दिवस पर एक बार फिर देश भर में बीजेपी ने मोदी टी स्टॉल सजाया. नरेंद्र मोदी दिल्ली में बैठे थे, लेकिन हजार से ऊपर जगहों पर वो लाखों महिलाओं से रूबरू हुए और महिला वोट बैंक को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.